ChhattisgarhGaurella pendra marwahi

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

गौरेला -पेंड्रा-मरवाही 20 सितंबर 2021/ जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर के अरपा सभाकक्ष मे समय-सीमा की बैठक ली है ।

बैठक में कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल, मुख्यमंत्री जन शिकायत, कलेक्टर जन चौपाल इत्यादि अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई है साथ ही संबंधित विभागों को विभिन्न शिकायतों के जल्द से जल्द निराकरण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने जिले के ऐसे स्कूल जिनके छतों से पानी टपकने जैसी समस्याएं हैं उन स्कूलों पर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। बैठक में कलेक्टर द्वारा गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी के कार्यों की जानकारी ली गई तथा गौठानों में मल्टी एक्टिविटी के कार्यों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल कनेक्शन की अद्यतन स्थिति, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, लोक सेवा गारंटी, आधार प्रविष्टि, वृक्षारोपण इत्यादि अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने जिले में हाट बाजार के व्यवस्थित संचालन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए आमजन को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर द्वारा जिले में संचालित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, वैक्सीनेशन इत्यादि अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी ली गई। समय-सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी. सी. एक्का, परियोजना निदेशक श्री आर के खुटे सहित राजस्व विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जल संसाधन विभाग, विद्युत विभाग इत्यादि अन्य विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button