● जनाधार कम होने के बौखलाहट में माओवादियों द्वारा नकारात्मक घटनाओं को दिया जा रहा है अंजाम
● नक्सल अभियान के साथ साथ क्षेत्रवासियों को मूलभुत अधोसंरचना उपलब्ध कराने सुरक्षाबलों की रहेगी प्राथमिकता
● पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक, सुकमा तथा सीआरपीएफ के अधिकारी पोलमपल्ली-चिंतागुफा-बुरकापाल क्षेत्रों का भ्रमण किया।
विगत महिनो में बस्तर संभाग में स्थापित 07 नवीन पुलिस कैम्पों के माध्यम से क्षेत्र में जनसुविधा हेतु सड़क, पुल-पुलिया, बिजली आपूर्ति, उचित मूल्य की दुकान का संचालन एवं अन्य मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। सुरक्षाबलों द्वारा जनहित में की जा रही इस प्रकार के कार्यवाही से स्थानीय जनता का विश्वास एवं समर्थन हासिल हो रही है। अपनी जनाधार को कम होते देखते हुये माओवादियों बौखलाहट में आकर सड़क को खोदना, मार्ग अवरूद्ध करना, ग्रामीणों के साथ मारपीट एवं अन्य प्रकार के नकारात्मक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। माओवादियों के इस प्रकार की नकारात्मक सोच एवं हिंसात्मक हरकतों के विरूद्ध ग्रामीणों में जनाक्रोश देखने को मिल रहा है।
कुछ दिन पूर्व में कटेकल्याण एरिया कमेटी एवं मलांगिर एरिया कमेटी माओवादियों द्वारा सड़क एवं पुल-पुलिया के क्षतिग्रस्त होने पर क्षेत्र की जनता एकजूट होकर इस कार्य विरोध किया गया। इस बात से नाराज होकर माओवादियों ने अपने ही 02 साथी जनमिलिशिया माओवादी का हत्या करने के अलावा कई ग्रामीणों के साथ मारपीट किया गया। इसके बावजूद भी ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह एकजूट होकर माओवादी गतिविधियों में शामिल होने से इंकार किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा दिनांक 26.07.2020 को जिला सुकमा के बुरकापाल, चिंतागुफा, पोलमपल्ली क्षेत्र का भ्रमण कर जनसुविधा हेतु क्रियान्वयन की जा रही सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। भ्रमण के दौरान कलेक्टर सुकमा श्री चन्द्रकुमार, पुलिस अधीक्षक सुकमा श्री शलभ सिन्हा, डीआईजी सीआरपीएफ श्री योग्ज्ञान सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों से रूबरू होकर उन्हें आश्वस्त किया गया है कि उनकी क्षेत्र की सर्वांगिण विकास एवं शांति स्थापित करने हेतु शासन-प्रशासन एवं सुरक्षाबल द्वारा समन्वय के साथ समर्पित होकर विकास कार्य किया जा रहा है।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. द्वारा DRG, STF, CoBRA एवं CRPF के जवानों को क्षेत्र में कार्य करने के दौरान पालन की जाने वाली आवश्यक सुरक्षा निर्देशों के संबंध में समझाईश दी गई।