होम मिनिस्टर ताम्रध्वज साहू ने मानवता द्वारा चलाये जा रहे कुछ फर्ज हमारा की एक पौधा मानवता की सरंक्षक श्रीमती रामकली यादव को देकर कार्यक्रम की शुभारम्भ किया ।साथ मानवता की मुहिम की सराहना की ।
होम मिनिस्टर ताम्रध्वज साहू ने मानवता द्वारा चलाये जा रहे कुछ फर्ज हमारा की एक पौधा मानवता की सरंक्षक श्रीमती रामकली यादव को देकर कार्यक्रम की शुभारम्भ किया ।साथ मानवता की मुहिम की सराहना की ।
कोरोना काल ने इंसानों को एक बात तो सीखा दिया प्रकृति से खिलवाड़ अब महंगा पड़ेगा ।
वर्तमान स्थिति में पर्यावरण की स्थिति अच्छी नहीं है लगातार इस देश में पेड़ों की कटाई अवैध रूप से हो रही है मानवता जो कोरोना काल में लोगों के लिए देवदूत बनकर सामने आया अब वृक्षारोपण के जरिये ‘कुछ फर्क हमारा भी” अभियान की शुरुआत पूरे देश मे कर रही है
जो हर राज्य में दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है । जिसका शुभारंभ आज छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मिनिस्टर श्री ताम्रध्वज साहू के द्वारा पौधा मानवता की संरक्षक श्रीमती रामकली यादव और मानवता के राष्टीय उपाध्यक्ष डॉ मनीष यादव को देकर किया गया मानवता देशभर में कुछ फर्ज हमारा मुहिम के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाएगी
इससे हर राज्य में दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है मानवता आप सब से अपील करती है कि इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और इस मुहिम को सफल बनाएं याद रखिए प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया अब हमारा फर्ज है कि हम प्रकृति को वापस करें और अपनी आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ सुरक्षित माहौल दे जिसमें शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके
।औरआप सेल्फी जरूर मानवता को भेजें और हम आपकी तस्वीर को अपने पेज में शेयर करेंगे ताकि दुसरो को प्रेरणा मिल सके ।