हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ त्योहार के नाम पर हिंदू देवी देवताओं का अपमान
नीतेश वर्मा
ब्यूरो हेड
गौरेला पेंड्रा मरवाही
31 अक्टूबर 2021 दीपावली का त्यौहार खुशी और लक्ष्मी पूजन का पर्व है हर वर्ष दिवाली में लक्ष्मी बम, लक्ष्मी फटाके, लक्ष्मी फुलझड़ी इस तरह के विभिन्न नामों से बाजारों में पटाखों की बिक्री बड़े जोर शोर से चल रही है,
शासन-प्रशासन जो सभी चीजों के लिए गाइडलाइन जारी करती है क्या पटाखा विक्रेता व फटाका कंपनियों को गाइडलाइन जारी कर हिंदू देवी देवताओं की फोटो युक्त सामग्रियों के विक्रय पर रोक लगानी चाहिए, जिससे यह रोशनी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके और हिंदू देवी देवताओं का अपमान भी ना हो,
बाजार में हिंदू देवी देवताओं के नाम के विभिन्न प्रकार के फटाके उपलब्ध है ,कई बार सामाजिक संगठन द्वारा लोगों को समझाइश देने के बाद भी इस कृति को अंजाम दिया जाता है। जिसके लिए कठोर कानून बननी चाहिए ,जिससे कोई भी किसी धर्म को मजाक ना बना सके।