Uncategorized

हजारों महिलाओं की जीवन में खुशियों की रोशनी बिखेर चुकी है दुर्ग की समाजसेवी रामकली यादव(महिला दिवस स्पेशल)

हजारों महिलाओं की जीवन में खुशियों की रोशनी बिखेर चुकी है दुर्ग की समाजसेवी रामकली यादव(महिला दिवस स्पेशल)

रामकली यादव प्रदेश के लिए ये नाम अब अनजान नही है, पेशे से अधिवक्ता पर समाजसेवा का ऐसा जुनून की हजारों महिलाओं के लिए किसी फरिश्ते से कम नही,महिला दिवस का सही भावर्थ को चरितार्थ करती रामकली यादव बचपन से ही महिलाओं के लिए कुछ करने का सपना आखों में था,अनाथ महिलाओं का जिनका कोई सहारा नही होता ये उनके रहने खाने शिक्षा स्वास्थ्य का इंतजार सालों से कर रही, गरीब झुग्गी झोपड़ी के बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ उनके भविष्य को संवारने का बीड़ा उठाया है,वर्तमान में पुलिस जवाबदेही प्राधिकरण की सदश्य के रूप अपनी सेवाएं देते हुए न्याय के लिए दिलाने के लिए लगातार काम कर रही है ।
गरीब असहाय की आवाज बन चुकी रामकली यादव समय समय पर कानून की जानकारी के लिए सेमिनार का आयोजन करती जिससे हजारों लोगों को कानून और उनके अधिकारों की जानकारी होती है
सामाजिक कर्तव्यों के निर्वहन के साथ ये घर की जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम दे रही,इनके संश्कार का ही परिणाम है इनके बड़े डॉ मनीष यादव आज प्रदेश के प्रतिष्ठित डॉ के साथ साथ गरीब असहाय का निशुल्क इलाज करते है,बेटी शीतल यादव महिलाओं के संगठन प्रियदर्शी युवती कांग्रेस की अध्यक्ष है और वो भी अपनी माँ के नक्शे कदम में चलती हुई वकालत की डिग्री लेकर जनसेवा कार्य मे अग्रसर है
छोटे बेटे विकास यादव कांग्रेस सचिव के रूप में अपनी भूमिका का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रहे है ।सच कहें तो ऐसे महिलाएं ही दूसरों के लिए आदर्श है ।

Related Articles

Back to top button