India

सड़क-2 ट्रेलर के जनता के गुस्से और बायकॉट से बौखला गई पूजा भट्ट,बौखलाहट में कह दी बड़ी बात

सड़क-2 ट्रेलर के जनता के गुस्से और बायकॉट से बौखला गई पूजा भट्ट,बौखलाहट में कह दी बड़ी बात

फिल्म ‘सड़क 2’ (Sadak 2) का ट्रेलर रिलीज हुआ. फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर तो नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालों ने भट्ट कैंफ की फिल्म को नकार दिया. अब तक इस ट्रेलर को 5.4 मिलियन से ज्यादा डिसलाइक मिल चुके हैं. अब पूजा भट्ट ने इस ट्रेलर को नकारने वालों करारा जवाब दिया है.
पूजा भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘नफरत, बहस, बदनाम, झूठ, बॉयकॉट’, भागो, Unfriend.Trend, सबसे ऊपर? क्यों नहीं? एक हॉट बोट के साथ सबसे अधिक मेजबान होने के लिए क्या करना चाहिए.’ पूजा भट्ट का ये ट्वीट देख कर लग रहा है कि फिल्म के ट्रेलर पर जो रिस्पॉन्स मिल रहा है उससे वो काफी खफा हैं.
आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठा है. इसके चलते लोगों का गुस्सा करण जौहर, सलमान खान जैसे सेलिब्रिटी पर तो फूटा ही है, आलिया भट्ट और उनके परिवार वालों पर भी परिवारवाद फैलाने का आरोप लगा है, सुशांत के फैंस का ये कहना है कि ‘सड़क 2’ फिल्म पूरी तरह से नेपोटिज्म पर बेस्ट है.

Related Articles

Back to top button