स्वर्गीय उर्मिला केडिया जी और स्वर्गीय सरिता अग्रवाल जी की याद में धिति वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प ग्राम पंचायत पंडरा पथरा बेलगहना में आयोजित किया गया

नीतेश वर्मा 

ब्यूरो हेड

स्वर्गीय उर्मिला केडिया जी और स्वर्गीय सरिता अग्रवाल जी की याद में धिति वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प ग्राम पंचायत पंडरा पथरा बेलगहना में आयोजित किया गया था ।

इसमें संस्था द्वारा निःशुल्क बीपी, शुगर जांच ,निःशुल्क दवा वितरण एवं ग्राम वासियो का निःशुल्क परामर्श ब्राइट स्माइल मल्टीस्पेशलिटी डेंटल क्लिनिक के डॉ वैभव चौधरी एवं डॉ शिखा चौधरी तथा अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के डॉ किशन चौरसिया एवं डॉ नेहा सिंह द्वारा करवाया गया।इसके साथ ही संस्था द्वारा बुजुर्गो को कम्बल वितरण एवं छोटे बच्चों को स्लेट और बत्ती भी वितरित की गई।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पंडरा पथरा के सरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र गंधर्व , उपाद्यक्ष ,सचिव , धिति संस्था से शिवम सिंह,सिद्धार्थ गुप्ता,यश गोयल,अभिनव अग्रवाल,विक्की केवट, राहुल,बृजेश गुप्ता,शिखा कौशिक, इशिका गोहिल,दीप्ति तिवारी,शिवांशु मौजुद रहे ।

Related Articles