सोशल मीडिया में प्लेटफार्म में सनसनी बनी दीक्षा दीक्षित लाखो फॉलोवर्स के साथ फैन के दिलो में कर रही राज । एक्सप्रेशन ऐसा कि लोग देखते रह जाते हैं
सोशल मीडिया में प्लेटफार्म में सनसनी बनी दीक्षा दीक्षित लाखों अलवर के साथ कर रहे थे
सोशल मीडिया युवाओं का ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जो लोगों को उनके हुनर दिखाने का एक बेहतर प्लेटफार्म दे रहा है इसी कड़ी में दीक्षा दीक्षित सोशल मीडिया में सनसनी बनकर उभरी है उनके इंस्टाग्राम, जोश ,फेसबुक रील,जैसे प्लेटफार्म में लाखों फॉलोअर्स है,
उनके फैन का कहना है दीक्षा जी का एक्सप्रेशन और उनकी गाने की टाइमिंग इतनी कमाल की होती है की ओरिजिनल इनके सामने फीका लगता है दीक्षा को अब उनकी पापुलैरिटी के चलते एल्बम और कई जगह से ऑफर आने चालू हो गए हैं ,पर दीक्षा का कहना है कि अभी तो शुरुआत है
यह तो पहली सीढ़ी है मेरे को नहीं लगता कि अभी मैं उस मुकाम पर पहुंची हूं कि इससे ज्यादा कुछ सोचु,मैं तो यू ही अपने शौक में कुछ वीडियो बनाये जो लोगो को पसन्द आने लगे तो ये सिलसिला चालू हो गए, मेरी पहली प्राथमिकता मेरी पढ़ाई और मैं अभी यूपीएससी की तैयारी कर रही हूं और पूरा फोकस मेरा उसमें है
अब जिंदगी किस ओर ले जाती यह तो नहीं कह सकती अभी बहुत कुछ करना बाकी है दीक्षा लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते जा रही है वह अपनी सफलता अपने क्रेडिट मां-पिता को देती है ।दीक्षा के रील डालते ही कुछ मिनटों में हजारों लाखों तक पहुंचकर वायरल हो जाता है
और सबसे अलग बात जो दीक्षा को बनाता है इनकी सादगी ये ऐसी वीडियो बनाती है जो पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है इनका कहना है यह है हमारा देश सांस्कृतिक पारंपरिक मूल्य वाला है और जो चीज में अपने परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकती वह दूसरों के लिए नहीं बना सकते इनका कंटेंट इतना लाजवाब होता है एक्सप्रेसन इतना लाजवाब होता है कि लोग कई बार देखने को मजबूर हो जाते हैं यह लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते जा रहे हैं इनकी मेहनत अब लोगों को दिख रही है ,न्यूज़ नेशनल इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है