सोनू सूद के 6 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, आय से ज्यादा संपत्ति की हो रही है जांच
सोनू सूद के 6 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, आय से ज्यादा संपत्ति की हो रही है जांच
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) के घर पर आयकर विभाग का सर्वे हो रहा है. जानकारी के मुताबिक इस वक्त सोनू सूद (Sonu Sood) के घर पर आयकर विभाग के कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक मुंबई में मौजूद सोनू सूद (Sonu Sood) से जुड़ी कुल 6 जगहों पर इनकम टैक्स का सर्वे चल रहा है. गौरतलब है कि ये सर्वे दिल्ली सरकार द्वारा सोनू सूद (Sonu Sood) को मेंटरशिप प्रोग्राम का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने के बाद शुरू हुआ है.
लॉकडाउन के दौरान लाखों लोगों को उनके घरों तक पहुंचने में मदद कर चुके सोनू सूद (Sonu Sood) रियल लाइफ मसीहा कहे जाने लगे हैं. पहले लॉकडाउन के बाद से लेकर अभी तक सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार लोगों की मदद करते रहे हैं. एक्टर से सोशल मीडिया अकाउंट पर रह रोज बेहिसाब मैसेज आते हैं. जहां तक वर्क फ्रंट की बात है तो कोविड के बाद से सोनू (Sonu Sood) की डिमांग और गुड विल कई गुना बेहतर हुई है.