AutomobileBilaspurChhattisgarhEntertainmentGadgetsGaurella pendra marwahiIndiaRaipurUncategorizedWorld
सुपर फुटवियर में जूतों चप्पलों का विशाल रेंज, 25% से 50% स्पेशल ऑफर के साथ ब्रांडेड जूतों का आकषर्क कलेक्शन
बिलासपुर में ग्राहकों की पहली पसंद बना सुपर फुटवियर ।

नीतेश वर्मा
ब्यूरो हेड
बिलासपुर-आज के आधुनिक युग मे हर व्यक्ति कुछ खास लगना चाहता है,बोलते है न फस्ट इम्प्रेशन इज लास्ट इम्प्रेशन ।
आज के मॉडर्न युग मे कपड़ो के साथ जुटे चप्पल का भी बेहद महत्तपूर्ण स्थान है ।
आज के महंगाई के युग मे ग्राहक क्वालिटी के साथ सही मूल्य चाहता है ।अगर बिलासपुर की बात करे तो सुपर फुटवियर शहर ही नही दूरस्थ गाव में भी अपनी विशाल रेंज और उचित मूल्य के लिए प्रसिद्ध है ।

सुपर फुटवियर के संचालक मोहम्मद नफीस ने बताया हमारा उद्देश्य ग्राहकों की संतुष्टि है हमारी संस्थान का हमेशा से प्रयास रहा कि ग्राहक को उनकी पसन्द के फुटवियर मिले साथ ही मूल्य का भी विशेष ध्यान दिया जाता है । उनका कहना एक बार सेवा का अवसर दे आपको ऐसा विशाल संग्रह और कही नही मिलेगा।