*शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम पहुंचे मरवाही, विधायक के दिवंगत पुत्र के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हो दी श्रद्धांजलि, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के भी आने की है खबर*
*मरवाही में मंत्रियों के आने का सिलसिला है जारी*
गौरेला पेंड्रा मरवाही: 03/09/ 2021 ( शिक्षा मंत्री) डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम जी मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव जी के निजी निवास पहुंच कर उनके दिवंगत पुत्र प्रवीण ध्रुव को श्रद्धांजलि अर्पित कर संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।
ज्ञात हो कि मरवाही विधायक के के ध्रुव के पुत्र का आकस्मिक मृत्यु हो गई थी जिस कारण प्रदेश के विधायक सांसद एवं मंत्रियों का मरवाही आने का सिलसिला शुरू हो गया ।
कल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ खाद मंत्री अमरजीत भगत एवं 16 विधायकों ने विधायक के के ध्रुव के पुत्र प्रवीण ध्रुव के दसगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि दिए थे,मरवाही में यह चर्चा का विषय बना रहा लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नकारा उन्होंने कहा एक विधायक के सुख दुख में इतने विधायकों का आना स्वभाविक है, वही इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम एवं प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल और बिलासपुर से भाजपा सांसद अरुण साव मरवाही से भाजपा प्रत्याशी रहे डॉक्टर गंभीर सिंह, जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी विधायक धरमजीत सिंह ने भी प्रवीण ध्रुव को श्रद्धांजलि देने मरवाही आ चुके हैं,
मरवाही में मंत्रियों के आने का सिलसिला जारी है, खबर यह भी है कि कल टी एस सिंहदेव मंत्री स्वास्थ्य पंचायत ग्रामीण यांत्रिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर का भी हेलीकॉप्टर से मरवाही आगमन हो रहा है।