*शासकीय उचित मूल्य की दुकान में हुई चोरी क्षेत्र में बढ़ी चोरी की घटनाएं*
*मरवाही थाना में दर्ज हुई एफ आई आर*
गौरेला पेंड्रा मरवाही – 25/08/2021मरवाही के ग्राम पंचायत कुम्हारी में उचित मूल्य की दुकान में गत रात्रि चोरी हो गई ,राधा कृष्ण महिला स्व सहायता समूह कुम्हारी द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन वर्तमान में किया जा रहा है ! समूह के सचिव ममता राय को दिनांक 24 अगस्त को पता चला कि सोसाइटी का ताला टूटा हुआ है, तथा सोसायटी में रखा खाद्यान्न चोरी हो गई हैं।
उक्त घटना को सचिव ममता राय को दिनांक 24-08-21 सुबह 7 बजे दिनेश कुमार राय के द्वारा बताया गया कि सोसायटी का ताला टूटा हुआ है, तब सचिव ममता राय ने सेल्समैन को बताया दोनो ने सोसायटी में जाकर देखा तो सोसायटी का ताला टूटा हुआ मिला, सोसायटी के अंदर जाकर देखें तो सोसायटी में रखे खाद्यान्न सामग्री 61 नग बोरी चावल कीमत 54 हजार रुपए,50 किलो शक्कर कीमत 18 सौ रुपये,चना 100 किलो कीमत 4 हजार रुपये,कुल कीमत 59 हजार 8 सौ रुपये मूल्य का अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है।
जिसकी रिपोर्ट दिनाँक 25-08-21को राधाकृष्ण महिला स्वसहायता समूह के अध्यक्ष कुंती उइके ने श्री मान थाना प्रभारी महोदय थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ के नाम लिखित आवेदन दिया गया, इसके पश्चात थाना प्रभारी मरवाही द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय दण्ड सहिंता 1860 की धारा 457 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है,