शासकीय उचित मूल्य की दुकान में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत सरपंच ने कलेक्टर एवं सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से की

शासकीय उचित मूल्य की दुकान में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत सरपंच ने कलेक्टर एवं सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से की

गौरेला पेंड्रा मरवाही 30 सितंबर 2021 मरवाही के ग्राम पंचायत परासी में शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन अनुसुइया स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है, जिसमें भ्रष्टाचार एवं अनियमितता का आरोप लगाते हुए सरपंच कुसुमलता भरिया ने कलेक्टर एवंसचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से की है।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत परासी सरपंच कुसुम लता भरिया एवं ग्रामीणों ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए विगत कई वर्षों से व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं को लेकर अनसूया स्व सहायता समूह द्वारा राशन वितरण व्यवस्था में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत की है ,जिसमें मुख्य रूप से समूह के द्वारा नियम कानून को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से शासकीय उचित मूल्य का दुकान का संचालन किया जा रहा है , फौत हुए लोगों तथा अन्य जगह में रह रहे 6 लोग जिनका नाम तक इस पंचायत में नहीं है उनका भी राशन वितरण किया जा रहा है, अनसूया केवट द्वारा 2015 से शासकीय उचित मूल्य का दुकान का संचालन किया जा रहा है, इस दौरान अनेकों बार राशन व मिट्टी तेल में अफरा-तफरी को लेकर अधिकारियों से मिलीभगत से बच निकलती है, जिससे इनका हौसला बुलंद है।

राशन दुकान संचालिका द्वारा पंचायत की आवक जावक भंडारण अन्य किसी भी विषय पर कोई भी जानकारी नहीं देती है, दुकान से कांटा कराने के बाद दूसरे जगह कई बार कांटा कराने पर अंतर पाया गया । 1:00 से 2:00 बजे के बीच दुकान खोलने की शिकायत भी की गई है , संचालन को लेकर अब तक कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं होने से हौसला बुलंद है जिसके कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सरपंच समेत समस्त ग्राम वासियों ने मांग की है कि अनसूया महिला स्व सहायता समूह की आईडी निरस्त कर अन्य से राशन दुकान संचालन कराया जाएl

Related Articles