*शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सरकारीपारा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने योग्य शिक्षक किए जाएंगे संलग्न*

*शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सरकारीपारा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने योग्य शिक्षक किए जाएंगे संलग्न*

गौरेला पेंड्रा मरवाही 17 सितंबर 2021/ जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सरकारी पारा पेंड्रा में कक्षा एक से कक्षा 8 तक की कक्षाएं संचालित है। इस विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की पदस्थापना ना होने से अध्यापन व्यवस्था अंतर्गत योग्य शिक्षकों को संलग्न किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय ने बताया कि इस विद्यालय में अंग्रेजी शिक्षकों के पद स्वीकृत नहीं है अतः अध्यापन व्यवस्था अंतर्गत शैक्षणिक योग्यता एम ए अंग्रेजी के सहायक शिक्षक श्रीमती शिरीन तब्बस्सुंग, एम. ए. हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन की अनुभवी सहायक शिक्षक सुश्री मीरा नायक तथा एमएससी जीव विज्ञान शैक्षणिक योग्यता की सहायक शिक्षक श्रीमती शबाना बेगम को संलग्न किया गया है। साथ ही जिला स्तर पर अंग्रेजी माध्यम से अध्ययन किए हुए शिक्षकों की जानकारी एकत्र की जा रही है जिन्हें आवश्यकतानुसार जिले में संचालित शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गौरेला, सरकारी पारा एवं कुम्हारी में अध्यापन व्यवस्था अंतर्गत आदेशित किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री राय ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार इन विद्यालयों से कक्षा आठवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश दिया गया है तथा इस विद्यालय का स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में समायोजन के संबंध में शासन से कोई निर्देश नहीं है। श्री राय द्वारा बताया गया कि समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत गत वर्ष इस विद्यालय के प्राथमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए प्रोजेक्टर, टेलीविजन व अन्य शैक्षणिक सामग्रियां एवं संसाधन क्रय किए गए हैं साथ ही उक्त विद्यालय में मध्यान भोजन संचालित है तथा पाठ्य पुस्तक का वितरण किया जा चुका है। इस विद्यालय में ऑफलाइन कक्षाएं संचालित हो रही हैं तथा अतिरिक्त पाठ्य पुस्तकों हेतु मांग पत्र उच्च कार्यालय को प्रेषित किया जा चुका है।

Related Articles