व्यक्ति विशेष-टैरो रीडर नुमेरोलॉजिस्ट वास्तु विशेषज्ञ के रूप देश मे तेजी उभर रही है शिखा ठाकुर,देश के बाहर भी नाम का बज रहा डंका,

व्यक्ति विशेष-टैरो रीडर नुमेरोलॉजिस्ट वास्तु विशेषज्ञ के रूप देश मे तेजी उभर रही है शिखा ठाकुर,देश के बाहर भी नाम का बज रहा डंका,

,टैरो रीडर नुमेरोलॉजिस्ट वास्तु विशेषज्ञ के रूप देश मे तेजी उभर रही है शिखा ठाकुर,देश के बाहर भी नाम का बज रहा डंका
शिखा ठाकुर टैरो कार्ड रीडर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जानी मानी सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर, टैरो कार्ड रीडर, वास्तु/अंकशास्त्री, एनर्जी हीलर, पास्ट लाइफ रिग्रेशन थेरेपिस्ट, आध्यात्मिक विद्वान और मोन्टीवेशनल स्पीकर बहुत कुछ है

शिखा ठाकुर को देश के शीर्ष विश्वसनीय टैरो कार्ड रीडर वास्तु विशेषज्ञ के रूप में में जाना जाता है। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर से जुड़ी तमाम घटनाओं पर सटीक भविष्यवाणी कर को एक बेहतर ज्योतिषी के रूप में साबित किया है। शिखा ठाकुर एक प्रकृति से जुड़ी हुई ज्योतिष, टैरो और इससे संबंधित तमाम चीजों के ज्ञान ने उनके पराक्रम और परा मानसिक क्षमताओं को बढ़ाया है।

शिखा ठाकुर मीडिया में अपनी सटीक भविष्यवाणी के लिए जानी जाती है, न्यूज़ नेशनल चैनल के चीफ एडीटर राजीव जी बताते है इनका भविष्यवाणी सत्य के एकदम करीब होता है
आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने 99% सटीकता की दर के साथ सबसे ज्यादा भविष्यवाणी की है। शिखा ठाकुर न्यूज़ नेशनल से जुड़कर ज्योतिष संबंधी कई कार्यक्रम किए हैं।

 

सम्मान

1. देश का प्रतिष्ठित न्यूज़ नेशनल अवार्ड अपने नाम किया

2. देश का सबसे बड़ा संगठन मानवता रत्न अवार्ड अपने नाम किया

3. पर्यावरण अवार्ड अपने नाम किया

शिखा ठाकुर की सटीक भविष्यवाणियां

शिखा ठाकुर पर दैवीय कृपा है कि वह दूसरों के भविष्य से संबंधी सटीक भविष्यवाणी करती हैं। मीडिया और सामाजिक माध्यमों के जरिए उनकी 99% भविष्यवाणियां सही आंकी गई हैं। उनमें से कुछ लोकप्रिय भविष्यवाणियां इस प्रकार हैं —

1. अक्टूबर 2019 में भविष्यवाणी की थी कोई महामारी आएगी और पूरे विश्व मे त्राहिमाम मचा देगी,और कोरोना आया

शिखा ठाकुर की भविष्यवाणी तब और सच साबित जब सारे न्यूज़ चैनल बंगाल में बीजेपी की सरकार बना रहे थे एकलौती शिखा ठाकुर ने भविष्यवाणी किया था ममता बनर्जी वापसी करेगी

2. रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर भी इनकीं भविष्यवाणी सटीक साबित हुई

3. पड़ोसी पाकिस्तान में इमरान खान अपना कार्यकाल पूरा नही कर पाएंगे ये भी एकदम सटीक साबित हुआ

5.उन्होंने एक महीने के भीतर एक प्रसिद्ध सेलिब्रिटी के निधन की भविष्यवाणी की। इस भविष्यवाणी के बाद बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत राजपूत नही रहे

 

 

9. शिखा ठाकुर द्वारा न्यूज़ नेशनल पर साल 2017से 2022 तक के दौरान सेलेब्रिटीज़, क्रिकेट मैच, नेशनल और इंटरनेशनल महत्व की घटनाओं आदि को लेकर कही गई सभी भविष्यवाणियां सच हुईं।

 

टैरो रीडिंग का इतिहास
अगर हम जब टैरो कार्ड के इतिहास की बात करें तो ज्योतिष की इस विधा की शुरुआत लगभग 2 हजार साल पहले हुई थी। सेल्टिक नामक देश के लोगों द्वारा सर्वप्रथम इस विद्या से भविष्य जानने का प्रयास किया जाता था। मान्यताओं के अनुसार यह विद्या 1971 से अधिक प्रचलन में आई, जब इटली में मनोरंजन के माध्यम के तौर पर अपनाया गया था। इसके बाद टैरो कार्ड रीडिंग की यह विद्या इंग्लैंड व फ्रांस में भी बहुत लोकप्रिय हो गई। वर्तमान समय में टैरो कार्ड रीडिंग का प्रचलन भारत में काफी बढ़ चुका है।

Related Articles