*विशेष टीकाकरण अभियान-चहक*
*जिले में चल रहा विशेष टीकाकरण अभियान*
कमलेश कुमार चंद्रा, गौरेला पेंड्रा मरवाही: 25 अगस्त 2021/ जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के दिशा निर्देशन में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 25 अगस्त से 25 सितंबर 2021 तक विशेष टीकाकरण अभियान-चहक चलाया जा रहा हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इसका उचित क्रियान्वयन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में प्रत्येक सोमवार बुधवार गुरुवार एवं शनिवार को विशेष टीकाकरण सत्र दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आंगनबाड़ी केंद्रों उप स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक भवन इत्यादि में आयोजित किए जा रहे हैं।
इसके साथ ही प्रत्येक माह के मंगल एवं शुक्रवार को नियमित टीकाकरण यथावत रखे गए हैं। विशेष टीकाकरण अभियान चहक के उचित क्रियान्वयन के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन ओ द्वारा घर-घर सर्वेक्षण कर पात्र लाभार्थियों एवं टीकाकरण से छूटे हुए लाभार्थियों की सूची तैयार करने के साथ ही बाल एवं मातृ स्वास्थ्य संबंधी अन्य सेवाएं व सलाह सहित इत्यादि अन्य विभिन्न आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं, जिससे आमजन को इस टीकाकरण अभियान से लाभान्वित किया जा सके।