विधायक बृहस्पत सिंह पर एफआईआर दर्ज।
बैंककर्मियों को पीटते हुए वीडियो हुआ था वायरल।
अक्षय अजय बेहरा (ब्यूरो हेड, छत्तीसगढ़), अम्बिकापुर, रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह के खिलाफ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों ने एफआईआर दर्ज करवा दी है और आईजी को ज्ञापन सौंपा हैं। दरअसल, रामानुजगंज शाखा के दो कर्मचारियों के साथ विधायक बृहस्पत सिंह ने मारपटी की हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हुआ। बता दें मारपीट का विरोध करते हुए बैंक कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन बैंक बंद करने का फैसला लिया हैं। संभाग के 5 जिलों के बैंक 2 दिनों के लिए बंद किए गए हैं।