Bilaspur
वनमंडल बिलासपुरNWFP मार्ट बिलासपुर में औषधीय पादप बोर्ड एवं परपरागत वनोओषधि प्रशिक्षण वैध संघ बिलासपुर के तत्वावधान में वनोंऔसधि पौधों का निशुल्क वितरण
वनमंडल बिलासपुरNWFP मार्ट बिलासपुर में औषधीय पादप बोर्ड एवं परपरागत वनोओषधि प्रशिक्षण वैध संघ बिलासपुर के तत्वावधान में वनोंऔसधि पौधों का निशुल्क वितरण
बिलासपुर-वनमण्डल बिलासपुरNWFP मार्ट बिलासपुर में औषधीय पादप बोर्ड एवं परपरागत वनोओषधि प्रशिक्षण वैध संघ बिलासपुर के तत्वावधान में वनोंऔसधि पौधों का निशुल्क वितरण
वनमंडल बिलासपुरNWFP मार्ट बिलासपुर में औषधीय पादप बोर्ड एवं परपरागत वनोओषधि प्रशिक्षण वैध संघ बिलासपुर के तत्वावधान में वनोंऔसधि पौधों का निशुल्क वितरण बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय के मुख्य आतिथ्य में किया गया ,
बिलासपुर विधायक ने अधिक से अधिक पौधा लगाने और प्रचार करने इक्छा जाहिर किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रूप में मुख्य वन सरंक्षक अनिल सोनी, प्रबंध संचालक श्रीकुमार निशांत विशेष रूप से मौजूद थे ।
कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंध संचालक एच बी खान, संजय चौबे(एकजुटिव मैनेजर बिलासपुर मार्ट) द्वारा किया गया
पौधे प्राप्त करने में काफी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे ।