लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर 75 वंदेभारत ट्रेनों का किया ऐलान
देश के हर कोने को कनेक्ट करना है मकसद
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर पीएम मोदी ने लालकिले की प्राचीर से कई बड़े ऐलान किए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर कोने को कनेक्ट करना है।
उन्होंने कहा है कि 75 वंदे भारत ट्रेन देश के 75 इलाके को जोड़ेगी। हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी का लाल किले पर साफे में अलग अंदाज नजर आया है।
नई दिल्ली से वाराणसी के बीच T18 ट्रेन का ट्रायल रन दो फरवरी 2019 को हुआ था जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे फरवरी के दूसरे सप्ताह में हरी झंडी दिखाई थी। उसके बाद कोरोना के लॉकडाउन होने तक यह ट्रेन चलती रही। कोरोना लॉकडाउन के दौरान यह ट्रेन 173 दिन बंद रही है।
अगले साल तक पूरी होगी योजना
15 अगस्त 2022 को राष्ट्र आजादी का 75वीं वर्षगांठ मनाएगा, इसे ही खास बनाने के लिए रेलवे की योजना 75 वंदे भारत ट्रेनों को पटरी पर उतारने की है। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन की इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए रेलवे बोर्ड की हाल में ही एक बैठक हुई है।