Bilaspur

लायंस क्लब ऊर्जा ने किया शिक्षकों का सम्मान* शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब उर्जा के द्वारा होटल ग्रैंड अंबा में शाम 6.00बजे से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था

लायंस क्लब ऊर्जा ने किया शिक्षकों का सम्मान* शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब उर्जा के द्वारा होटल ग्रैंड अंबा में शाम 6.00बजे से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था

*लायंस क्लब ऊर्जा ने किया शिक्षकों का सम्मान*
शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब उर्जा के द्वारा होटल ग्रैंड अंबा में शाम 6.00बजे से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था
यह समारोह गरिमामय अतिथियों के साथ शानदार ढंग से संपादित किया गया इस समारोह के मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती रितु पांडे जी विशिष्ट अतिथि आनंदा एकेडमी के डायरेक्टर लायन चंदा बंसल चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर लायन पलक जायसवाल थे इस कार्यक्रम में पीजीबीटी कॉलेज से सेवानिवृत्त श्रीमती रंजना चतुर्वेदी शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल तार बहार से सेवानिवृत्त श्रीमती बिंदु दवे आधारशीला विद्या मंदिर के भूतपूर्व डायरेक्टर श्रीमती शुभदा जोगलेकर c.m. दुबे महाविद्यालय के बॉटनी की विभागाध्यक्ष डा श्रीमती वीणा पानी दुबे एवं ऊर्जा क्लब के सम्मानित शिक्षक डा श्रीमती किरण अवस्थी डा श्रीमती सुनीता असाटी डा श्रीमती सुषमा सिंह एवं श्रीमती मोनिका घई का भी शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया लायन किरण अवस्थी जी के द्वारा स्वागत भाषण एवं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का परिचय कराया गया एवं लायन स्मृति जैन लायन वंदना सिंघानिया के द्वारा सभी सम्मानित शिक्षकों का परिचय कराया गया मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती रितु पांडे जी ने नवीन परिस्थितियों में शिक्षक की भूमिका पालक की जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला
विशिष्ट अतिथि लायन पलक जायसवाल एवं लायन चंदा बंसल न्यू वर्तमान समय में ऑनलाइन शिक्षा पद्धति की चुनौती और इनोवेटिव शिक्षा की पद्धति उपयोग एवं शिक्षार्थियों के बीच सामंजस्य के विषय पर चर्चा की सभी सम्मानित शिक्षकों और ऊर्जा क्लब के सदस्यों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में वर्तमान परिस्थिति में शिक्षक छात्र और पालक की जिम्मेदारी विषय पर परिचर्चा भी हुई इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के 2 नए सदस्य श्रीमती सुनीता सिंह एवं श्रीमती सुलेखा सिंह का स्वागत क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ हर्षा शर्मा के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया
इस कार्यक्रम में चार्टर प्रेसिडेंट लायन डॉ सुषमा सिंह अध्यक्ष लायन डॉ हर्षा शर्मा सचिव लायन श्रीमती वंदना तिवारी कोषाध्यक्ष लायन श्रीमती सुनीता असाटी सह सचिव लायन वंदना सिंघानिया उपाध्यक्ष लायन डॉ किरण अवस्थी सह उपाध्यक्ष लायन अंजलि सलूजा लायन स्मृति जैन लायन नीतू सलूजा लायन मोना लांबा लायन मोनिका घई ने अपनी सक्रिय सहयोग दिया

Related Articles

Back to top button