लंदन में खालिस्तानियों का जमकर विरोध।
सैकड़ों भारतियों ने हांथों में तिरंगा थामें लगाए भारत माता की जय के नारे।
अक्षय अजय बेहरा (ब्यूरो हेड, छत्तीसगढ़), नई दिल्ली : भारतीय समुदाय के लोगों ने मंगलवार को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में खालिस्तानी समर्थकों के बीते रविवार (19 मार्च 2023) को भारतीय उच्चायोग के तिरंगे को उतारने की कोशिश का विरोध किया है। सोशल मीडिया पर इंडिया हाउस की इमारत पर चढ़ने वाले लोगों की तस्वीरें सामने आईं थीं। इंडिया हाउस की टूटी हुई खिड़कियों के सीन भी दिखाई दिए थे। इस घटना ने विदेश में रह रहे भारतीयों के मन में नाराजगी और गुस्सा भर दिया। भारतीय समुदाय के लोगों ने खालिस्तानी समर्थकों की इस शर्मनाक करतूत के विरोध में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर जमा हुए और अपना विरोध प्रदर्शन किया।
लंदन में भारतीय समुदाय के लोग जब खालिस्तानियों के विरोध में और भारतीय झंडे के समर्थन में जुटे तो ब्रिटिश पुलिसकर्मी उनके साथ डांस करने लगा, जिसका वीडियो भी सामने आया है। फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसाइटी इंटरनेशनल के एक सदस्य ने कहा, “मैं लंदन के मेयर सादिक खान से तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं। हमें आपके बयान की जरूरत नहीं है। हमें उनसे कार्रवाई की जरूरत है.”
लंदन की घटना के बाद खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने रविवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला किया और उसे नुकसान पहुंचाया। वहीं, कैनबरा में, पंजाब में कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई के विरोध में खालिस्तान समर्थक ऑस्ट्रेलियाई संसद के बाहर एकत्र हुए थे।फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसाइटी इंटरनेशनल के एक सदस्य ने कहा, “हम भारत का समर्थन करने के लिए भारतीय उच्चायोग के बाहर इकट्ठा हुए हैं। कुछ दिन पहले भारतीय ध्वज को हटा दिया गया था। हम ब्रिटिश सांसदों से तुरंत कार्रवाई करने और इन समस्याओं के लिए कुछ विवेक लाने का आग्रह करते हैं. ”
सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने शहर की पुलिस के अस्थाई सुरक्षा अवरोधों को तोड़ दिया और वाणिज्य दूतावास परिसर के अंदर दो खालिस्तानी झंडे लगा दिए। वाणिज्य दूतावास के कर्मियों ने जल्द ही इन झंडों को हटा दिया था। इसके तुरंत बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने वाणिज्य दूतावास परिसर में प्रवेश किया और लोहे की छड़ों से दरवाजे और खिड़कियों पर प्रहार करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का एक समूह भारतीय वाणिज्य दूतावास परिसर में घुस गया और दरवाजे तथा खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
बता दें कि पंजाब में खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के बीच प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस तथाकथित जनमत संग्रह 2020 करा रहा है।