India

रुद्राक्ष महोत्सव में अब नहीं बंटेगा रुद्राक्ष…!!!

अक्षय अजय बेहरा (ब्यूरो हेड, छत्तीसगढ़), सीहोर : पं. प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में चल रहे रुद्राक्ष महोत्सव का शुक्रवार को दूसरा दिन है। महोत्सव में शामिल होने और रुद्राक्ष लेने के लिए तकरीबन 5-6 लाख लोग सीहोर में मौजूद हैं। पूर्व घोषित कार्यक्रम के बावजूद प्रशासन की व्यवस्था घुटने टेकती दिखाई दे रही है, भोपाल-इंदौर हाईवे पर भी जाम की स्थिति बानी हुई है। प्रशासन के मुताबिक सीहोर में करीब 20 लाख लोग पहुंच चुके हैं जिसके चलते पं. प्रदीप मिश्रा ने प्रशासन की समझाइश पर रुद्राक्ष बांटना बंद करवा दिया है। रुद्राक्ष महोत्सव का यह आयोजन 22 फरवरी तक तो चलेगा लेकिन अब यहाँ रुद्राक्ष नहीं बांटे जाएंगे।

महोत्सव की भीड़ में गुम हो रहे श्रद्धालु:
कुबेरेश्वर धाम में भीड़ के चलते श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछड़ रहे हैं। ऐसे में लगातार माइक पर अनाउंसमेंट हो करवाई जा रही है। आलम ये है कि कई घंटों बाद भी बिछड़े लोग अपने परिवार से मिलने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। महोत्सव में शामिल होने आए लाखों श्रद्धालु रुद्राक्ष मिलने की आस में शुक्रवार सुबह तक भी कुबेरेश्वर धाम परिसर में डेरा जमाए बैठे हैं। कुबेरेश्वर धाम के हालात ये हैं कि डोम फुल हो गया तो लोग मैदान में ही साड़ी, चद्दर का बसेरा बनाकर सामान जमा लिया है। जिसे जहां जगह मिन रही है, वह वहीं अपना बसेरा जमा रहा है। खुले मैदान में धूप बढ़ने पर श्रद्धालुओं ने चादर और साड़ी से छोटे-छोटे तंबू बना लिए। पैदल आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती देख पुलिस ने धाम तक पहुंचने के मुख्य द्वार को भी खोल दिया है। महोत्सव में ज्यादातर श्रद्धालु रुद्राक्ष लेने ही आए हैं बावजूद इसके कुबेश्वर धाम में रुद्राक्ष का वितरण बंद कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button