रायपुर— सीएम हाउस में जारी बैठक हुई खत्म, बैठक के बाद रविन्द्र चौबे ने दिया बयान— बैठक में *5 बड़े निर्णय लिए गए—*
रायपुर--- सीएम हाउस में जारी बैठक हुई खत्म, बैठक के बाद रविन्द्र चौबे ने दिया बयान--- बैठक में *5 बड़े निर्णय लिए गए---*
रायपुर—
सीएम हाउस में जारी बैठक हुई खत्म, बैठक के बाद रविन्द्र चौबे ने दिया बयान—
बैठक में *5 बड़े निर्णय लिए गए—*
1. छत्तीसगढ़ में 5 हजार सैम्पल प्रतिदिन लिया जा रहा था, अब दुगुने दर से टेस्टिंग प्रारंभ की जाएगी…
2… टेस्टिंग दुगुनी दर से होगी तो मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी और कोविड से बचाव के लिए जो भी आवश्यक सामग्रियों की आवश्यकता होगी, उसे सरकार पूरा करेगी…
3. नगरीय क्षेत्रों में संक्रमण की गति तेज, आवश्यक सामग्री क्रय की जाएगी टेस्टिंग के लिए लोगो की भर्ती तत्काल होगी advertisment कर खाली पदों की भर्ती की जाएगी…
*4. बिरगांव में 100 प्रतिशत टेस्ट किये जाएंगे इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग भी संक्रमित हो रहे है जिसके लिए रायपुर कलेक्टर को निर्देश दिया गया है कि जिन इंडस्ट्री में ये जानकारी मिल रही उनके लिए व्यवस्था करें*
*5. जहां जहां संक्रमण का फैलाव अधिक है वहां lockdaun के लिए कलेक्टर को सभी अधिकार दिए जा रहे है अपने क्षेत्र का मोनिटरिंग करेंगे जब ये स्थिति निर्मित होगी पब्लिक को दो दिन पहले सूचना दी जाएगी…*
ये आदेश 3 दिनों की छुट्टी के बाद होगा लागू.. *3 दिन छुट्टी के बाद कलेक्टर लेंगे एक्शन… जहां जरूरत होगी वहां होगा लॉकडाउन*