रायपुर ब्रेकिंग् आबकारी उप निरीक्षक को धमकाने का मामला,,,,,,महिला आबकारी उप निरीक्षक की शिकायत पर अभनपुर पुलिस ने दर्ज किया केस,,,,,,कांग्रेस नेता लोकेश वशिष्ठ के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस,,,,,,कांग्रेस नेता लोकेश वशिष्ठ के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा और धमकाने का केस दर्ज,,,,,,,
रायपुर ब्रेकिंग् आबकारी उप निरीक्षक को धमकाने का मामला,,,,,,महिला आबकारी उप निरीक्षक की शिकायत पर अभनपुर पुलिस ने दर्ज किया केस,,,,,,कांग्रेस नेता लोकेश वशिष्ठ के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस,,,,,,कांग्रेस नेता लोकेश वशिष्ठ के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा और धमकाने का केस दर्ज,,,,,,,
रायपुर ब्रेकिंग्
आबकारी उप निरीक्षक को धमकाने का मामला,,,,,,महिला आबकारी उप निरीक्षक की शिकायत पर अभनपुर पुलिस ने दर्ज किया केस,,,,,,कांग्रेस नेता लोकेश वशिष्ठ के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस,,,,,,कांग्रेस नेता लोकेश वशिष्ठ के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा और धमकाने का केस दर्ज,,,,,,,
मैं हिमालय कार्टयार्ड ग्रीन देवपुरी में रहती हूं, आबकारी उप निरीक्षक के पद पर अभनपुर वृत मे कार्यरत हूं। दिनांक 30.07.2020 को शाम 05.00 बजे व पश्चात लोकेश वशिष्ट द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं धमकी देने पर कार्यवाही बाबत लिखित आवेदन पेश कर रही हूं, कार्यवाही की जावें। आवेदन पत्र पर से अपराध धारा 189, 506 भादवि का होना पाकर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। नकल आवेदन जैल हैं। प्रति, थाना प्रभारी थाना अभनपुर जिला रायपुर (छ.ग.) विषय :- लोकेश वशिष्ट (ग्रामीण युवा कांग्रेस नेता) द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा डालने एवं धमकी देने पर कार्यवाही बाबत्। महोदय, विषयांतर्गत लेख है कि मैं आबकारी उप निरीक्षक के पद पर वृत अभनपुर में कार्यरत हूं। मेरे प्रभार क्षेत्र में शराब दुकानें देशी विदेशी मदिरा दुकान गोबरा नवापारा एवं अभनपुर हैं। जिसमें लोकेश वशिष्ट निवासी रायपुर अध्यक्ष ग्रामीण युवा कांग्रेस द्वारा अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप करता हैं और बोलता है कि गोबरा नवापारा एवं अभनपुर शराब दुकानों मे किस स्टाफ को किस दुकान मे रखना है वो मेरे अनुसार होगा। मुझे उनके द्वारा फोन करके बोला गया कि अभनपुर देशी/विदेशी मदिरा दुकान पर सुपरवाईजर कमलेश जोशी एवं राकेश ढीढी को नही हटाना हैं ऐसा मुझे बार बार मोबाईल से फोन कर अनावश्यक दबाव बना रहा था। जबकि विदेशी दुकान के सुपरवाईजर राकेश ढीढी को कोरोना पाजिटिव होने के कारण एस डी एम साहब अभनपुर के निर्देशानुसार उनको होम कोरोंन्टाईन में करने के कारण ए टू जेड कम्पनी द्वारा रायपुर से स्टाफ सुपरवाईजर सेल्स मेन्स से देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान अभनपुर का संचालन कराया जा रहा हैं जिसमें वर्तमान में विदेशी मदिरा दुकान का सुपरवाईजर गौरव साहू है। गौरव साहू को दिनांक 30.07.2020 को राज लक्ष्मी ढाबा के पास बुलाकर उनके साथ मारपीट की गई हैं। गौरव साहू के रिपोर्ट पर थाना अभनपुर में अपराध कायम किया गया हैं। मारपीट करने वाले गौरव साहू से तुम इस शराब दुकान मे काम नही करोगे अभनपुर शराब दुकान को हम अपने ढंग से चलवाऐंगे इसमे हम अपने आदमी रखेंगे बोले हैं। तुम इस दुकान मे रहोगे तो जान से हाथ धोना पडेगा एवं अपने स्टाफ को भी समझा देना ऐसा उन्हे धमकी दिया गया हैं। गौरव साहू से मारपीट की घटना घटित होने के पश्चात लोकेश वशिष्ट ने गौरव साहू को एफ आई आर नही कराने के लिए मुझे फोन कर काफी दबाव डाला और बोला की सुपरवाईजर गौरव साहू द्वारा थाना अभनपुर मे एफ आई आर करने पर मामला बहुत आगे बढेगा आपको काम करने में काफी परेशानी होगी। हम लोगो के विरूद्ध जाकर आप काम नही कर पाऐंगे ऐसा लोकेश ने मुझे धमकाया। उसने उक्त मारपीट के मामला को दबाने के लिए मिडिया मे नही जाने के लिए दिनांक 30.07.2020 को देर रात तक फोन कर मेरे उपर दबाव डाला हैं एवं राजनीतिक रौप मुझ पर दिखा रहा था। गौरव साहू द्वारा किया गया एफ आई आर की जानकारी लेने मैं दिनांक 30.07.2020 को रात्रि थाना अभनपुर गई थी मेरे साथ आबकारी महिला आर. राधा गिरी भी थी। लोकेश वशिष्ट मुझे थाना अभनपुर मे देखकर एवं गौरव साहू द्वारा एफ आई आर कराने की बात सुनकर मुझे देर रात तक मोबाईल मे व्हाट्सएप मैसेज किया और आपने जो मदद की मै अभारी रहूंगा बहुत बहुत धन्यवाद लिखा था। लोकेश द्वारा इस प्रकार से मेरे शासकीय कार्य मे अनावश्यक हस्तक्षेप करने से व धमकी देकर भय की स्थिति पैदा किया गया हैं जिससे मै एवं मेरे आबकारी दुकान के स्टाफ काफी भयभीत हैं। मैं समय समय पर गोबरा नवापारा, माना, अभनपुर मेरे प्रभार क्षेत्र में ड्युटी पर आती जाती हूं, मेरे साथ किसी प्रकार का अप्रिय घटना घटित होती है तो उसका जवाबदार लोकेश वशिष्ट होगा। उनके उक्त कृत्य से मुझे मानसिक परेशानी मेरे शासकीय कार्य मे बाधा हो रहा है एवं मेरे स्टाफ का मनोबल गिर रहा हैं। अतः लोकेश वशिष्ट के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही हेतु आवेदन पत्र सादर प्रेषित हैं। दिनांक 03.08.2020 भवदीय सही अस्पष्ट हस्ताक्षर 03.08.2020 निलम किरण सिंह आबकारी उप निरी. वृत अभनपुर जिला रायपुर (छ.ग.)