राजनीतिक अनिश्चिताओं के बीच मुख्यमंत्री निवास तीजा पोला तिहार के खुशियों के रंग में रंगा,टीएस सिंहदेव के साथ नजदीकियां दिखी, राष्ट्रीय महिला नेत्रियों के साथ लंच के साथ छत्तीसगढ़ी धुन में धिरके मुख्यमंत्री
राजनीतिक अनिश्चिताओं के बीच मुख्यमंत्री निवास तीजा पोला तिहार के खुशियों के रंग में रंगा,टीएस सिंहदेव के साथ नजदीकियां दिखी, राष्ट्रीय महिला नेत्रियों के साथ लंच के साथ छत्तीसगढ़ी धुन में धिरके मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ की राजनीति अभी बेहद उबाल पर है ,संशय के बादल छाए हुए किसी को कुछ पता नही आने वाला कल किसके लिए अच्छा बनकर आ रहा तो किसी के लिए बुरा सपना बनकर ।लेकिन आज मुख्यमंत्री निवास से जो दृश्य आये वो निश्चित रूप से सुखद था, सबसे बेहतरीन तस्वीर मुख्यमंत्री और टीएस सिंहदेव के रिश्तों में वही मिठास दिखी जो पहले हुआ करती थी
साथ ही दोनों बातचीत करते हुए मुस्कुरा रहे थे जो अपने आप मे सुखद तस्वीर है । मुख्यमंत्री ने खुद ही सिंहदेव को बोलकर अपने करीब बुलाया और साथ वाली सीट पर बैठने को कहा, इससे पहले तक मुख्यमंत्री के बगल में कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा बैठी हुई थी, लेकिन सिंहदेव के लिए उन्होंने भी अपना सीट थोड़ी खिसकायी, जिसके बाद सिंहदेव और भूपेश बघेल साथ-साथ ही पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे।
सिंहदेव के साथ आदित्येश्वर शरण सिंहदेव भी पहुंचे थे, उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी पत्नी के पैर छुकर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सिंहदेव कई बार बातचीत के दौरान हंसते और मुस्कुराते हुए भी नजर आये। पिछले कई दिनों से राजनीतिक घटनाक्रम से दूर चल रहे हैं, साथ छत्तीसगढ़ के धुन में राष्टीय प्रवक्ताओं के साथ धिरकते मुख्यमंत्री बेहद खुश नजर आ रहे थे,इसके बाद दिल्ली से आये राष्टीय महिला नेत्रियों के साथ लंच भी किया ।
कुल मिलाकर बहुत दिनों बाद आज प्रदेश की राजनीति में खुशनुमा माहौल नजर आया ।