रक्तदान के लिए सम्मानित हुए इंजी. नवनीत राठौर
नीतेश वर्मा
ब्यूरो हेड
जांजगीर-चाम्पा . जिला चिकित्सालय में आयोजित एक कार्यक्रम में इंजी. नवनीत राठौर जी को 53वीं रक्तदान करने पर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला जी ने सम्मानित किया, समाज सेवा से जुड़े इंजीनियर नवनीत राठौर साहित्यकार विजय राठौर के सुपुत्र है।
कोरोना काल के दौरान भी इंजी. नवनीत राठौर जी ने शहर के विभिन्न संस्थाओं से जुड़कर लोगों की सेवा की थी।