यूथ आइकॉन शिवम शुक्ला कैसे बन गए फैशन सेंसिबल रातों रात नही मिलती सफलता शिवम की जुबानी उनकी कहानी
यूथ आइकॉन शिवम शुक्ला कैसे बन गए फैशन सेंसिबल रातों रात नही मिलती सफलता शिवम की जुबानी उनकी कहानी
रायपुर-आज हम मिलवाने जा रहे है एक ऐसे सख्शियत से जो युवाओं के बीच यूथ आइकॉन बनकर उभरा है लाखो लोग उनको फॉलो करते है उनके जैसा दिखना चाहते है उनके जैसा बनना चाहते है, जीरो से लेकर सफलता के सर्वोच्च शिखर तक पहुचने की प्रेरणादायक कहानी ये कहे अपने सपनो को जीने की कहानी जी हां हम बात कर रहे शिवम शुक्ला की
शिवम शुक्ला ये नाम अब प्रदेश में जाना पहचाना नाम हो गया है
छत्तीसगढ़ जैसे प्रदेश में जहाँ युवाओं के लिए फैशन सेंस ड्रेसिंग सेंस पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसे बड़े चैलेंज होते है,शिवम शुक्ला ने युवाओं की इस परेशानी को समझा और आज हजारों को आधुनिक मॉडर्न लाइफ स्टाइल के गुण सीखा रहे ।
शिवम शुक्ला जीवन परिचय- शिवम का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ पिता होटल के बिजनेस में अच्छे पोज़िशन में थे तो लगातार बड़े शहरों में ही ज्यादातर समय बीता,
हायर सेकंडरी के पढ़ाई के बाद एक ऐसा दौर आया जब शिवम को अपनी पढ़ाई बीच मे छोड़नी पड़ी,पिता के होटल बिजनेस में भारी नुकसान ने शिवम की जिंदगी को एक नई दिशा दी
,शिवम ने होटल इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी काबलियत सूझबूझ से अपने होटल को एक नई बुलंदी तक पंहुचा दिया ।इन्होंने दुनिया को दिखा दिया कि ईमानदारी सहज सरल होकर भी बिजनेश को एक नई ऊंचाई दी जा सकती है ।
शिवम के दोस्तो का कहना है शिवम के अंदर अकसर कुछ चलते रहता है वो लगातर बिजनेस के नए तरीकों के बारे में सोचते रहते है ।2018 के बाद जब शिवम को लगा कि अब बिजनेस अच्छा है तो उन्होंने अपनी पढ़ाई फिर से शुरू करने का फैसला किया और ये उनकी कठिन मेहनत समर्पण का ही नतीजा है को आज वो आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्था के होनहार स्टूडेंट के रूप में अंतिम साल के छात्र है जहाँ उनकी काबलियत देखते हुए बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी के ऑफर आने चालू हो गए जिनकी शुरवाती पैकेज ही लाखो करोड़ो में है,
शिवम बताते है कि ये सब उतना आसान नही था कठिन संघर्ष मेहनत समर्पण दृढ़ निश्चय ही सपनो को साकार कर सकता है ।
पर्सनाल्टी डेवलपमेंट की ओर झुकाव- यू तो शिवम बचपन से ही कपड़ो को लेकर बड़े सजग रहे, छत्तीसगढ़ आने के बाद उनकी पर्सनालिटी डेवलपमेंट और ड्रेसिंग सेंस को लेकर जब लगातार लोग उनसे एडवाइस लेने लगे तो उन्होंने महसूस किया कि क्यो न युवाओं के लिए कुछ किया जाए जिससे वो भी फैशन सेंस से वाफिक हो कब क्या पहनना ह कैसे पहनना है किसको क्या सूट करेगा ये सब बेहद महत्वपूर्ण है ।
आज लाखो लोग शिवम को फॉलो करते है उनसे ट्रेनिग ले रहे सोशल मीडिया के माध्यम से एडवाइस लेते है ।