Chhattisgarh
युवाओं की लगातार उपेक्षा से आहत भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया,मचा हड़कंप
युवाओं की लगातार उपेक्षा से आहत भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया,मचा हड़कंप
पेण्ड्रा-भारतीय जनता पार्टी विधानसभा की करारी हार के बाद भी सबक लेने को जैसे तैयार नही है, लगातार युवाओं की उपेक्षा का आरोप प्रदेश नेत्रवित में लगता रहा है, इसी कड़ी में नवजिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में नई कार्यकारिणी गठित हुई, जिसमे पेण्ड्रा में युवाओं में लोकप्रिय चेहरा पवन केशरवानी जो छात्र राजनीति में अध्यक्ष पद से भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद में रहे,
इनकी मेहनत वहा की जनता भलीभांति जानती है, लेकिन कार्यकरणी में जगह नही मिलने से हर कोई हतप्रभ है
साथ ही समर्थकों में आक्रोश और गुस्सा है, आज सुबह अचानक पवन केशरवानी के इस्तीफा देने से हड़कप मच गया, नेता समझाने का प्रयास करते रहे ।
लोग दबी जुबान से बोल रहे भारतीय जनता पार्टी अगर ऐसा ही रवैया रहा तो दुबारा सत्ता में काबिज होने दूर की कौड़ी है ।