मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारियों द्वारा की जाएगी नियमित निगरानी
जिले के 42 हाट बाजारों में विभिन्न निर्धारित दिवसो में संचालित होगा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना
गौरेला पेंड्रा मरवाही 22 सितंबर 2021/ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के 42 हाट बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा नियमित मॉनिटरिंग किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं साथ ही मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना से आमजन को लाभान्वित किए जाने के लिए विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय से कार्य किए जाने के आदेश दिए गए हैं। जिले के 42 हाट बाजारों में विभिन्न निर्धारित दिवसों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का संचालन किया जाएगा।
इसी तारतम्य में पेंड्रा विकासखंड अंतर्गत हाट बाजार पेंड्रा में रविवार को, हाट बाजार कोटमी में मंगलवार को, हाट बाजार नवागांव में गुरुवार, हाट बाजार कोडगार में शुक्रवार, हाट बाजार सोनबचरवार मे रविवार, इसी प्रकार मरवाही विकासखंड अंतर्गत हाट बाजार लटकोनीखुर्द में शनिवार, हाट बाजार उसाढ मे गुरुवार, बरौर में सोमवार, परासी में बुधवार, गुल्लीडांड में मंगलवार, निमधा में बुधवार, मरवाही में शुक्रवार, अमेराटिकरा में सोमवार, भर्रिडांड में बुधवार, दानीकुंडी में शुक्रवार, सेमरदर्री में मंगलवार, मटियाडांड में रविवार, मडवाही में मंगलवार, सिवनी में सोमवार, रटगा में रविवार, धरहर में गुरुवार, मेढुका में बुधवार, मझगवा में गुरुवार, लरकेनी में शनिवार, सिलपहरी मे शुक्रवार , इसी प्रकार गौरेला विकासखंड के हाट बाजार पकरिया में सोमवार, हाट बाजार कारीआम ( उमरखोही) में गुरुवार, तवाडबरा में शुक्रवार, तरई गांव में रविवार, गौरेला मंगली बाजार में मंगलवार, पतरकोनी मे गुरुवार, धनौली में शनिवार, नेवसा में रविवार, डाहीबहरा में शुक्रवार, केवची मे सोमवार, पीपरखुटी मे शनिवार, बस्तीबगरा में बुधवार, आमाडोब मे रविवार, खोडरी में शुक्रवार, लालपुर में शनिवार, कोरजा में रविवार, और हाट बाजार जोगीसार में सोमवार को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का संचालन किया जाएगा।