मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही 5 अक्टूबर 2021 मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे हॉट बाजार क्लीनिक योजना का जी पीएम जिला कलेक्टर नम्रता गांधी द्वारा आज मंगलवार को लगने वाले कोटमी बाजार में औचक निरीक्षण किया गया।

 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर गांधी ने सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वास्थ्य शिविर का संचालन के लिए मदद की बात करते हुए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए कहा।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नम्रता गांधी जी के साथ डॉक्टर देवेंद्र पैकरा अविनाश सोनी उपस्थित रहे

आयुष विभाग से मधुर तिवारी फार्मासिस्ट, मंगल राम औषधालय सेवक, चंद्रिका प्रसाद पीटीएस, मेरी कुजूर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग पीएचसी पेंड्रा से शकुंतला कोसले ग्रामीण चिकित्सा सहायक, जोगिंदर सिंह लहरें मेडिकल लैब टेक्नोलॉजीस्ट, तरुण चेलकर काउंसलर, शहनाज परवीन ए एन ए, बॉबी रिपका आर एच ओ, राजेंद्र पुरी फार्मेसिस्ट, चंद्रिका आर एच ओ अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Related Articles