मुख्यमंत्री ने चार किसानों से 48 किलो गोबर खरीद कर की गोधन न्याय योजना की शुरूआत* *मुख्यमंत्री ने स्वयं गौठान समिति के गोबर खरीदी रजिस्टर में एंट्री की: विक्रेता किसानों को गोबर बिक्री कार्ड भेंट किया* *मुख्यमंत्री निवास में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मनाया गया हरेली का त्यौहार*

मुख्यमंत्री ने चार किसानों से 48 किलो गोबर खरीद कर की गोधन न्याय योजना की शुरूआत* *मुख्यमंत्री ने स्वयं गौठान समिति के गोबर खरीदी रजिस्टर में एंट्री की: विक्रेता किसानों को गोबर बिक्री कार्ड भेंट किया* *मुख्यमंत्री निवास में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मनाया गया हरेली का त्यौहार*

*मुख्यमंत्री ने चार किसानों से 48 किलो गोबर खरीद कर की गोधन न्याय योजना की शुरूआत*

*मुख्यमंत्री ने स्वयं गौठान समिति के गोबर खरीदी रजिस्टर में एंट्री की: विक्रेता किसानों को गोबर बिक्री कार्ड भेंट किया*

*मुख्यमंत्री निवास में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मनाया गया हरेली का त्यौहार*

रायपुर, 20 जुलाई 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हरेली पर्व पर आज यहां अपने निवास में चार किसानों से 48 किलो गोबर की खरीदी की और किसानों को दो रूपए के हिसाब से 96 रूपए का भुगतान कर गोधन न्याय योजना की प्रदेशव्यापी शुरूआत की। ये किसान रायपुर जिले के अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम नवागांव से आए थे। मुख्यमंत्री ने नवागांव गौठान समिति के जय छत्तीसगढ़ महिला स्व-सहायता समूह के लिए नवागांव के श्री कृष्ण कुमार चक्रधारी, पीलू राम ध्रुव, सेवक राम साहू और शिव नारायण साहू से गोबर खरीदा।

मुख्यमंत्री ने स्वयं गौठान समिति के रजिस्टर में गोबर खरीदी की मात्रा भी दर्ज की और गोबर विक्रेता किसानों को गोबर बिक्री का कार्ड भेंट किया। विक्रेता किसानों को दिए गए कार्ड में उनके द्वारा रोज बेचे जाने वाले गोबर की मात्रा दर्ज की जाएगी।
मुख्यमंत्री निवास में अभनपुर से आए इन किसानों ने ‘गोधन न्याय योजना‘ प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह योजना किसानों और छोटे पशुपालकों के लिए बहुत अच्छी योजना है। श्री चक्रधारी ने बताया कि उनके पास पांच मवेशी है। हर रोज लगभग एक झउहा 20 किलो तक गोबर निकलता था, जो कचरे में जाता था। अब इसकी बिक्री होने से हम जैसे हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री निवास में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ हरेली का त्यौहार मनाया गया। हरेली पर्व में परंपरा है कि किसान और उनके परिवार की महिलाएं अपने खेत और बाड़ी की सब्जियां अपने सियान लोगों को भेंट करते हैं। जय धरती मां महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा बाई चक्रधारी सहित श्रीमती लक्ष्मी धु्रव, श्रीमती आरती साहू सहित समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को सब्जियां भेंट की। लौकी, रमकेलिया, कोहड़ा, बरबट्टी, करेला, तरोई सहित चेचभाजी, पटवा भाजी, अमारी भाजी का गुलदस्ता बनाकर भेंट किए। महिलाओं ने उनकी बाड़ी के भुट्टे भी मुख्यमंत्री को भेंट किए।

Related Articles