मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया राज्यपाल को सौपा अपना त्याग पत्र , सियासी हलचल तेज हो गई है.जाने किस राज्य के मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा
नीतेश वर्मा
ब्यूरो हेड
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पद से इस्तीफा दिया, भाजपा का आभार जताया
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शनिवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपा है. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा का आभार व्यक्त किया है.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पद से इस्तीफा दिया, भाजपा का आभार जताया
अहमदाबाद. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. शनिवार को उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. इसके साथ ही गुजरात में सियासी हलचल तेज हो गई है.
राज्यपाल से मिलकर उन्होंने शनिवार को अपना इस्तीफा सौपा है. इसके बाद उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. उनके इस्तीफे के बाद गुजरात में सियासी हलचल तेज हो गई है. अगले साल यानी अक्टूबर-नवंबर 2022 में गुजरात में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके ठीक पहले विजय रुपाणी का इस्तीफा देना सियासी हलचल मचा रहा है.
इस्तीफे के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि “हम भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं. गुजरात का आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (gujarat assembly election 2022) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. जो भी दायित्व मिलेगा उसका बाखूबी निर्वहन करूंगा.”