ChhattisgarhRaipur

मुख्यमंत्री के बयान के बाद नंद कुमार बघेल पर दर्ज हुआ एफआईआर,ब्राह्मण समाज ने कराया मामला दर्ज

मुख्यमंत्री के बयान के बाद नंद कुमार बघेल पर दर्ज हुआ एफआईआर,ब्राह्मण समाज ने कराया मामला दर्ज

रायपुर : आज सुबह ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह बयान आया है कि कानून से बढ़कर कोई नहीं है, फिर वाे चाहे मेरे पिता ही क्याें न हाे। इसके बाद अब यह खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ डीडी नगर थाने में केस दर्ज हुआ है। ब्राह्मण समाज की ओर से केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने धारा 153 (क) 505 के तहत मामला दर्ज किया है.

ब्राह्मण समाज का आरोप है कि सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ब्राह्मण समाज के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे थे। बीते दिनों ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी करते नंदकुमार बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। पुलिस ने अवनेश पांडेय, सौमित्र मोहन मिश्रा और ब्राह्मण समाज के अन्य सदस्यों की शिकायत पर नंद कुमार बघेल के खिलाफ साम्प्रदायिक भावना को भड़काने और समाजिक माहौल खराब की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है।

Related Articles

Back to top button