माउंट लिट्रा जी स्कूल उसलापुर में भव्य वार्षिक खेल दिवस का आयोजन, अपनी विशिष्ट शैली की वजह से अलग पहचान बना रहा स्कूल
माउंट लिट्रा जी स्कूल उसलापुर में भव्य वार्षिक खेल दिवस का आयोजन, अपनी विशिष्ट शैली की वजह से अलग पहचान बना रहा स्कूल
*वार्षिक खेल दिवस का आयोजन*
आज हमारे विद्यालय माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, उसलापुर में वार्षिक खेल का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती रश्मि सिंह विधायक तखतपुर मुख्य अतिथि के रूप में रही एवम श्री आशीष सिंह उपस्थित रहे।
आज विद्यालय में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 6वी एवं 7वी के विद्यार्थियों के लिए रिले रेस एवम 100 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ, 4थी एवं 5 का बैक रेस, थ्री लेग्गेड रेस, 50 मीटर रेस, 1ली, 2री, 3री के लिए लेमन रेस, सैक रेस, फ्रॉग रेस एवं प्री-प्राइमरी के लिए जलेबी दौड़ एवम रेडी टू स्कूल खेल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. संजना तिवारी, डॉ. विनोद तिवारी एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शुभदा जोगेलकर एवं विद्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।