महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की मांग को लेकर टीम मानवता ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

आम नागरिकों के साथ शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने किया इस अभियान का समर्थन

नीतेश वर्मा

ब्यूरो हेड

बिलासपुर. शहर में पिंक टॉयलेट की मांग को लेकर टीम मानवता द्वारा शहर के देवकीनंदन चौक में हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें महिलाओं बालिकाओं एवं शहर के बहुत से गणमान्य नागरिकों ने समर्थन दियाl

टीम मानवता से संस्कृति तिवारी जी ने बताया की पिंक टाॅयलेट में महिलाओं के लिए विशेष सुविधा होती है , जो पहले कभी नहीं होती थी, पिंक टाॅयलेट में साफ सफाई का पुरा ध्यान रखा जाता है, यहा महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड मशीन लगाई जाती है तथा साथ ही इंसनेरटर की भी सुविधा होती है । यदि किसी महिला के साथ कोई छोटा बच्चा हो तो बच्चे के लिए बेबी फीडिंग कंपाउंड भी रहता है ,पिंक टाॅयलेट में । यह बड़े-बड़े शहरों तथा अधिक भीड़-भाड़ वाले जगहों पर तथा होटलों और अस्पतालों में भी होता , इसमें महिला अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है।

 

आज के कार्यक्रम में प्रिंस वर्मा, अभिषेक ठाकुर,कुश तिवारी ,सुधीर सेवते, अंजीव साहू,गीता ठाकुर, लक्ष्मी साहू, पूर्णिमा पाली, अविनाश नागवंशी, नंदिनी तिवारी, पूजा चतुर्वेदी, नेहा यादव ,स्माइल फाउंडेशन से नीरू बिष्ट जी, शांता फाउंडेशन से नीरज गेमनानी जी, स्पॉट डोनर से अविनाश मोटवानी जी, महिला जागृति समूह से ज्योती सक्सेना, बिंदु सिंह जी तथा टीम के अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।

Related Articles