मरवाही पहुंचे पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
*राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी हुई तेज*

गौरेला पेंड्रा मरवाही 04/09/2021, मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव के दिवंगत पुत्र प्रवीण ध्रुव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहंदेव शोकाकुल परिवार से संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किये, साथ आये बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे भी मरवाही पहुंच कर मरवाही विधायक के पुत्र प्रवीण को श्रद्धांजलि दी।
अपने प्रवास के दौरान पंचायत और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारो के द्वारा सवाल करने पर कहा कि और भी विधायक बढ़ सकते हैं चर्चा हो गई हैं सब लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं वहीं ढाई -ढाई साल की सरकार पर सवाल करने पर निकल गए,
गौरतलब है कि पंचायत और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज दिखाई दे रही है, वहीं आम जनता के द्वारा कई कयास लगाए जा रहे है.