भारी बारिश होने से सोन नदी उफान पर ,जनजीवन अस्त व्यस्त

भारी बारिश होने से सोन नदी उफान पर ,जनजीवन अस्त व्यस्त

पेंड्रा गौरेला मरवाही: 15/09/2021 भारी बारिश होने के कारण मरवाही के दानीकुंडी और भर्रीड़ाड़ के बीच सोन नदी पर बने एनीकट के ऊपर से आज पानी का बहाव हो रहा है,राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि क्षेत्र में कल रात भारी बारिश होने के कारण सोन नदी उफान पर है, वही कई जगह के नदी नाले उफान पर है तथा कुछ जगहों पर पेड़ पौधों के गिरने के कारण रात भर बिजली आपूर्ति भी ठप रहा , जिसके कारण जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा, दानीकुंडी पतेरा टोला में नदी किनारे बसे 5 6 घर बाढ़ में डूब गए हैं, ग्राम पंचायत मटियाड़ाड़ में सोन नदी में मछुआरों के तीन झोपड़ी बह गए मछुआरे बाल-बाल बचे।

वैसे तो पानी लगातार एक हफ्ता से बूंदाबांदी का खेल कर रहा था मगर दो-तीन दिन से अभी क्षेत्र मे भारी बारिश हो रहा है , कल रात भर गरज चमक एवं तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई इसी वजह से आज कई नदी नालों के साथ-साथ सोन नदी उफान पर है, वही करसिवा में पुल पार करते वक्त एक व्यक्ति की बह जाने की भी खबर है , राहगीरों के ऊपर खतरा मंडरा रहा ,एक दर्जन से ज्यादा गांव में आवागमन प्रभावित हो रहा, गौरेला पेंड्रा मरवाही से बिलासपुर जाने वाली कई बसें भी आज प्रभावित हुई हैं।

 

Related Articles