भारत सरकार खेल मंत्रालय एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन बिलासपुर के द्वारा स्वच्छ भारत क्लीन इंडिया प्रोग्राम एवं भारत का अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का प्रोग्राम

नीतेश वर्मा

ब्यूरो हेड

बिलासपुर.

भारत सरकार खेल मंत्रालय एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन बिलासपुर के द्वारा स्वच्छ भारत क्लीन इंडिया प्रोग्राम एवं भारत का अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का प्रोग्राम आजादी के 75 वर्ष की खुशी में पूरे भारत में मनाया जा रहा है।

इसी क्रम में बिलासपुर नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला युवा अधिकारी राहुल सैनी जी के मार्गदर्शन में दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन यूथ क्लब के युवा स्वयंसेवक नितेश मोहले ब्लॉक तखतपुर के द्वारा क्लीन इंडिया 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे हैं ,

चकरभाठा थाना के आसपास युथ क्लब के सदस्यो ने सिंगल यूज प्लास्टिक को कलेक्ट कर बोरी में पैक किया और उसमें टैग भी लगाए हमारा उद्देश्य क्लीन इंडिया स्वच्छ भारत है भारत माता की जय तभी होगी जब भारत स्वच्छ रहेगा ।

इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में चकरभाठा थाना प्रभारी तिर्की सर ,एस आई मिश्रा सर ,आरक्षक एवम् यूथ क्लब सदस्यो में मोहनीश कौशिक, नरेंद्र लहरे ,मोतीसागर तंबोली व हींमाशु का विशेष सहयोग रहा।

Advertisement

Related Articles