भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा का तहसील स्तरीय धरना , भूपेश बघेल सरकार जनविरोधी सरकार है जो हर मोर्चे पर विफल रही है-राकेश चतुर्वेदी
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा का तहसील स्तरीय धरना , भूपेश बघेल सरकार जनविरोधी सरकार है जो हर मोर्चे पर विफल रही है-राकेश चतुर्वेदी
गौरेला पेंड्रा मरवाही: आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा तहसील स्तरीय धरना कार्यक्रम जनपद पेण्ड्रा में आयोजित किया धरना को सम्बोधित करते हुई राकेश चतुर्वेदी ने बताया प्रदेश में जब से भूपेश बघेल के नेतृत्व की सरकार आयी है यह सरकार जनविरोधी है इन्होंने चाहे किसान हो बेरोजगार हो मजदूर हो यह बिफल सरकार है सोसाइटी में खाद नही है कालाबाजारी हो रहा चार गुना दाम में बाजार में खाद मिल रही बिजली कटौती हो रही है खेत सुख रहे पानी नही मिल रहा ये सरकार अपनी कुर्सी बचाने में लगी है किसान की चिंता छोड़ अपनी कुर्सी की चिंता में लगी है अब वक्त है बदलाव का अभी तक ये सरकार अपने वादे पूरे नही किये है इस किसान विरोधी सरकार का समय पूरा हो गया सभी वादों से दूर हो गयी है।
सरकार धरना को जिला महामंत्री रामजी श्रीवश समीरा पैकरा छोटेलाल सोनी राकेश श्रीवश देवनन्दन पैकरा डॉ प्रवीण राय दिनेश मरावी निर्मल यादव कार्यकम का संचालन रमेश तिवारी ने किया तहसीलदार को ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा कार्यक्रम में भूधर सोनी देवशरण राठौर शरद गुप्ता दुर्गी कोल शिव गुप्ता यशवंत आरमो मुकेश जैसवाल संजीव रजक वेदराम कोल मुन्नी कोल नारायण राठौर विजय राठौर रोहित चौधरी आशीष गुप्ता कार्यकर्ता उपस्थित थे।