Bilaspur

बीजेपी दक्षिण मंडल का कांग्रेस सरकार द्वारा घोषणा पत्र के वादे का निभाने का विरोध एवम धरना प्रदर्शन किया गया ,पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल हुए शामिल

बीजेपी दक्षिण मंडल का कांग्रेस सरकार द्वारा घोषणा पत्र का विरोध एवम धरना प्रदर्शन किया गया ।पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल हुए शामिल

बिलासपुर-आज भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल द्वारा माननीय अमर अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में वार्ड स्तरीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम मगरपारा चौक में आयोजित किया गया धरने का मुख्य उद्देश छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और उनके प्रतिनिधियों के द्वारा झूठे घोषणा पत्र के आधार पर सत्ता में शासन पाया है और आम जनता से जुड़ी हुई समस्याओं एवं परेशानियों के लिए इन्होंने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं इसी कड़ी में वार्ड स्तर के धरना कार्यक्रम में वार्ड की मूलभूत समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता धरना कर रहे हैं इसी कड़ी में आज हम सब के नेता माननीय अमर अग्रवाल जी वार्ड में धरने के कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें जनता के बीच में अपनी बात रखी उन्होंने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था पूरी तरीके से भंग हो चुकी है केवल केवल सरकारी तंत्र में बंदरबांट चल रहा हैं और जहां तक सवाल है वार्ड की मूलभूत समस्याओं का तो ये जो जनप्रतिनिधि हैं बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं वार्ड में नाली रोड पानी बिजली एवं छोटी-छोटी समस्याओं के लिए वार्ड की जनता बहुत त्रस्त और परेशान हो रही हैं

इन सारे विषयों को लेकर भाजपा मंडल द्वारा आज वार्ड नंबर 13 पुराने में मगरपारा चौक में दोपहर 1:00 से 5:00 तक धरना आंदोलन किया जिसमें पूर्व महापौर , उमाशंकर जायसवाल जी एवं किशोर राय जी के अलावा मंडल के प्रभारी मनीष अग्रवाल जी मंडल के अध्यक्ष जुगल अग्रवाल जी मंडल प्रतिनिधि धीरेंद्र केसरवानी जी एवं वार्ड के प्रभारी एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष वार्ड पूर्व पार्षद महेश चंद्रिकापुरे एवं प्रभारी मनोज कश्यप एवं महामंत्री नारायण गोस्वामी अमित अमित तिवारी , एवं अन्य मोर्चा से मोनू रजक जितेंद्र अंचल वसीम खान राजेश बंजारे केदार खत्री रिंकू मित्रा, मनीष गुप्ता, ने अपनी बात रखी,

जिसमे शामिल पदाधिकारियों में किशोर यादव ईश्वर रजक वीरेंद्र यादव,त्रिलोचन सिंह सलूजा,ओंकार केसरवानी, शिव पटेल साहिल कश्यप महेंद्र जयसवाल मनोज सोनी महिला मोर्चा से अध्यक्ष शोभा कश्यप मीना गोस्वामी रीना गोस्वामी रश्मि साहू आदि उपस्थित थे। इनके अलावा बड़ी संख्या में वार्ड वासी भी इस धरने में शामिल हुए और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को कड़े शब्दों में जनता के हितों के लिए काम करने हेतु चेतावनी दी।*

Related Articles

Back to top button