बाढ़ में डूबा घर, लोग हुए बेघर

बाढ़ का कहर जारी

गौरेला पेंड्रा मरवाही 15/09/2021 क्षेत्र में भारी बारिश होने से मरवाही के ग्राम पंचायत बंशीताल पतेरा टोला में नदी किनारे घर बनाकर रह रहे 5 परिवारों का घर डूब गया ,जिससे लोग बेघर और असहाय हो गए।

 

गौरतलब है कि क्षेत्र में प्रशासन ने एलो अलर्ट जारी कर रखा है । परिणाम स्वरूप तीन दिन से ज्यादा ही वर्षा होने लगी है नदी नाले अपने वीभत्स रूप में नजर आने लगे, सोन नदी काफी उफान पर है और बहुत ज्यादा उग्र होकर बह रहा है, जिससे इसके चपेट में कई लोग आ रहे हैं, कई जगह के पुल के बहने से भी यातायात प्रभावित हो रही है ।

असहाय बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि कई वर्षों से नदी किनारे घर बना कर अपना जीवन निर्वाह कर रहे हैं ,आज सुबह 5:00 बजे नदी में बाढ़ आने के कारण पानी घर में घुसने लगा जिसे देखकर हम लोग घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाए हैं ।तथा घर में रखा खाद्यान्न सामग्री कपड़े बर्तन वगैरह बाढ़ में ही डूब गया ।सरपंच ग्राम पंचायत बंसी ताल ने कुछ बाढ़ पीड़ितों को ट्रैक्टर में बैठा कर समुदायिक भवन में उनके रहने की व्यवस्था करने को लेकर गए थे लेकिन वहां की जर्जर स्थिति को देखते हुए उन्हें कहीं अन्यत्र रखने की व्यवस्था करने लगे इसी बीच मरवाही पत्रकार संघ के अध्यक्ष मुरारीलाल रैदास को बाढ़ पीड़ित दिख गए, उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को अपना घर लेकर गए और अपने संरक्षण में लेकर उनके चाय नाश्ते की व्यवस्था करते हुए प्रशासन को अवगत कराकर उनके रहने और खाने की व्यवस्था किए ,बाढ़ पीड़ितों में मुख्य रूप से शंकर सिंह पोर्ते, श्याम नारायण अगरिया ,धर्म सिंह अगरिया, श्यामलाल अगरिया, करनू अगरिया, का घर बाढ़ में डूब गया है, शासन प्रशासन को चाहिए कि इस मामले को संज्ञान में लेकर बाढ़ पीड़ितों के लिए उचित मुआवजा की व्यवस्था अति शीघ्र करें।

Related Articles