Chhattisgarh
बस्तर IG पर लगाए हवाई हमले के आरोप, नक्सली प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर माओवादियों द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल को बताया झूठ, कहा – हमारे पास कोई ड्रोन नहीं…
बस्तर IG पर लगाए हवाई हमले के आरोप
सुकमा : नक्सलियों के CRB प्रवक्ता प्रताप ने प्रेस नोट जारी करके माओवादियों द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल को झूठ बताया है। नक्सली प्रवक्ता प्रताप ने कहा कि फ़िलहाल हमारे पास कोई ड्रोन नहीं है।
छत्तीसगढ़ नक्सली: नक्सली प्रवक्ता प्रताप ने आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के.विजय कुमार और बस्तर IG पर भी आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि IG के आदेश पर पालागुड़ा में 19 अप्रैल को हवाई हमला किया गया था।