बस्तर क्षेत्र के कोर नक्सली इलाको में टीम मानवता चलाया जा रहा अभियान
नक्सलियों से घिरे गाँवो में जा कर टीम के सदस्य लोगो को बांट रहे है मास्क और जरूरी सामान
नीतेश वर्मा
ब्यूरो हेड
कोरोना काल के समय से लोगों की मदद करती आ रही टीम मानवता प्रतिदिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
लोगों की स्वास्थ्य सम्बंधित मदद हो या पर्यावरण के बचाव हेतु कदम, लोगो को रोजगार उपलब्ध करवाना हो या भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाना ,हर क्ष्रेत्र में टीम मानवता आगे रही है।
इसी कड़ी में टीम मानवता की प्रदेश महासचिव (महिला मोर्चा) साइकोलॉजिस्ट प्रियांशी वाणी शर्मा जी के नेतृत्व में टीम के सदस्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित गाँवो में जा कर लोगो की मदद कर रहे हैं , इंजराम, कोंटा,सुकमा ,आरसिगुड़ा जैसे सुदूर इलाको में जा कर टीम के सदस्यों द्वारा ,स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी, कोरोना एवं डेंगू से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं , लोगो को मास्क वितरण किया जा रहा है, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को निःशुल्क किताबों ,खिलौनों, बिस्किट का वितरण किया जा रहा है।
साइकोलॉजिस्ट प्रियांशी वाणी शर्मा जी ने हमारे न्यूज़ चैनल से बात करते हुए बताया कि , नक्सली इलाको में मूलभूत सुविधाओं की बहुत कमी है, बच्चों के पहनने के लिए यूनिफॉर्म, जूते एवं क़िताबों की बहुत कमी है। स्वास्थ्य को लेकर भी यहाँ के लोगो को बहुत से सी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है । उनकी टीम के द्वारा हर सम्भव मदद का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने ने समाज के लोगो से अपील की जो भी व्यक्ति समाज सेवा के माध्यम से इन की मदद करना चाहते है वो टीम मानवता से सम्पर्क कर सकते है ।