बदहाल ,असहाय पड़े वृद्ध को मदद पहुँचाया गया फाइटर विंग्स फाउंडेशन द्वारा

नीतेश वर्मा
ब्यूरो हेड
बिलासपुर ,
दिनांक 13.01.2022 को फाइटर विंग्स फाउंडेशन के सदस्य रवि अग्रवाल द्वारा टीम के संचालक अमित केडिया को यह सूचना प्रदान की गई की, कोनी बाइपास मार्ग पर लगभग 2 माह से ग्राम निरतु में एक वृद्ध व्यक्ति सड़क किनारे पत्थरों पर बदहाल हालत में असहाय पडा हुआ है,
जिससे पश्चात टीम के द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए एडिशनल एसपी श्री उमेश कश्यप सर के मार्गदर्शन में कोनी थाना को पीड़ित व्यक्ति के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया जिस पर कोनी थाना प्रभारी श्री संजय कुर्रे जी द्वारा टीम के साथ थाना स्टाफ को उक्त स्थान पर भेज पीड़ित व्यक्ति के संबंध हालिया स्थिति एवं जानकारी प्राप्त करने कोशिश की ,
जिस दौरान यह ज्ञात हुआ कि वह बहुत बीमार हैं एवं शारीरिक रूप से अत्यधिक कमजोर हो गया है जिसके पश्चात टीम द्वारा तुरंत 112 को फोन किया गया और एंबुलेंस की सहायता से वृद्ध व्यक्ति को सिम्स में उपचार हेतु भर्ती कराया गया । इस कार्य में टीम संस्थापक प्रीति सिंह एवं सदस्य, सोनू सिंह, ऋतु सिंह, संदीप अग्रवाल, के साथ सिम्स की वरिष्ठ डॉक्टर आरती पांडेय मैडम का भी विशेष सहयोग रहा।