बदमाशो का आतंक पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया
बदमाशो का आतंक पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया
छत्तीसगढ़ में लगातार लूट की घटना सामने आ रहीं है । राजधानी रायपुर से लेकर न्यायधानी तक बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहै है । ताजा मामला न्यायधानी की है जहां 3 बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से मोबाइल और नगदी लूट लिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आए एक व्यापारी की भी पिटाई कर ली और उसका भी मोबाइल छीनकर भाग निकले। लूटे गए मोबाइल की कीमत करीब एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पेट्रोल पंप कर्मचारी मंगलवार देर रात घर लौट रहा था। इस संबंध में अगले दिन कोतवाली में FIR दर्ज कराई गई है।
FIR के मुताबिक मोपका के बंजारी पारा निवासी विक्की साहू पुलिस पेट्रोल पंप में काम करते हैं। मंगलवार रात करीब 12 बजे ड्यूटी खत्म कर वह घर लौट रहे थे। इस दौरान जवाली पुल के पास उन्हें तीन युवकों ने रोक लिया। विक्की ने जैसे ही अपनी गाड़ी रोकी तीनों युवकों ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर युवकों ने विक्की पर चाकू से हमला कर उनकी जेब में रखें 500 रुपए और मोबाइल लूट लिया।