AmericaAutomobileBhilaiBilaspurBollywoodBureaucracyChhattisgarhCrimeDelhiDurgEconomyEducationEntertainmentFinanceGadgetsGaurella pendra marwahiIndiaJapanKorbaMumbaiNew DelhiPakistanPolicePoliticsPunjabRaipurReligionSpecial StorySportsUncategorizedWorldअम्बिकापुरमुंगेली
बड़ी खबर अमित जोगी ने सक्रिय राजनीति को कहा अलविदा?

नीतेश वर्मा
ब्यूरो हेड,
बिलासपुर,
क्या अमित जोगी ने राजनीति से संयास ले लिया है? जब छत्तीसगढ़ में चुनाव को 7 महीने बचे हैं तो जनता कांग्रेस जोगी आखिर इतनी चुप क्यों है? अचानक से इन सवालों ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में खलबली मचा दी है l
खैर सवाल तो बहुत से हैं पर उनके जवाब कुछ अभी तक साफ नहीं हुए। पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी के सुपुत्र अमित जोगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट डाल कर इशारा कर दिया है।
फिलहाल तो अमित जोगी जी के इस पोस्ट से यह साफ है कि इस चुनाव में अमित जोगी जी अपनी दूरी बनाकर रखेंगे या यूं कहें कि राजनीति से ही दूर रहेंगे।
उनकी पार्टी जनता कांग्रेस जोगी का क्या होगा यह तो अब भविष्य ही बताएगा।