फिल्म मेकर्स ने सुनी दर्शकों की मांग, करीना नहीं कंगना रनौत बनेंगी `सीता` कॉन्ट्रोवर्सी में बाद करीना कपूर आउट, कंगना इन
नीतेश वर्मा
ब्यूरो हेड
बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म, ‘The Incarnation- Sita’ में सीता के किरदार की रेस में अभिनेत्री कंगना रनौत सबसे आगे निकल चुकीं हैं। करीना कपूर के नाम की चर्चा के बीच कंगना को सीता का किरदार मिल गया है। फिल्ममेकर अलौकिक देसाई की इस महा बजट फिल्म में कंगना पौराणिक किरदार ‘सीता’ को निभाएंगी।
फिल्ममेकर ने सीता के किरदार के लिए कंगना रनौत के नाम पर ठप्पा लगाते हुए एक बयान में कहा, ‘ब्रह्मांड भी उन्हीं लोगों की मदद करता है जो विश्वास के साथ अपना सबकुछ समर्पण कर देते हैं। जो कुछ समय पहले महज एक मृगतृष्णा थी अब स्पष्ट हो चुका है। एक पवित्र किरदार का सपना जिसके बारे में कभी खोज नहीं हुई, अब सच्चाई बन चुकी है।’
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, ‘मैं कंगना रनौत को सीता के रूप में सामने लाने के लिए उत्साहित हूं। यह पवित्र यात्रा हमारी पौराणिक कथाओं को देखने के तरीकों को बदल देगी। आपके अपार समर्थन और विश्वास के लिए एसएस स्टूडियो का धन्यवाद।’
सीता के किरदार के लिए ऐसी खबरें थीं कि करीना कपूर को लिया जाएगा। ऐसी अफवाहें भी आईं कि करीना कपूर ने सीता के लिए अपनी फीस करोड़ों में बढ़ा दी है। इन सभी बातों को लेकर करीना की ट्रोलिंग भी हुई।