फिल्म ‘कमांडो’ में अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित करने वाले अभिनेता विद्युत जामवाल ने की नंदिता महतानी संग की सगाई, कमांडो स्टाइल में पहनाई अंगूठी
इंस्टाग्राम पर महतानी के साथ अपनी तस्वीर साझा की और बताया कि दोनों ने एक सितंबर को सगाई की थी।
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने सोमवार को फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से सगाई करने की घोषणा की। फिल्म ‘कमांडो’ में अपने अभियन से दर्शकों को प्रभावित करने वाले अभिनेता जामवाल ने इंस्टाग्राम पर महतानी के साथ अपनी तस्वीर साझा की और बताया कि दोनों ने एक सितंबर को सगाई की थी।
जामवाल ने दो तस्वीर साझा की है। पहली तस्वीर में दोनों दीवार की चढ़ाई कर रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर में वे ताजमहल के सामने एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं और उंगली में सगाई की अंगुठी है। चालीस वर्षीय अभिनेता ने लिखा, ‘‘कमांडों की तरह यह किया। 1 सितंबर 2021।’’
महतानी की उम्र भी करीब 40 साल है और उन्होंने भी अपने इंटस्टाग्राम पर इन्ही तस्वीरों को साझा किया और लिखा, ‘‘ उन्हें अब लंबे समय तक लटकाए नहीं रख सकती…हां कर दी। 1 सितंबर 2021।’’ गौरतलब है कि जामवाल ने फिल्म ‘सनक’ और ‘खुदा हाफिज चैप्टर II’ में काम किया है।