ChhattisgarhGaurella pendra marwahi

*प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालयों मे कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित*

4 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं आवेदन

गौरेला पेंड्रा मरवाही 21 सितंबर 2021/ स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय संशोधित नियमावली 2020 अनुसार प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित/ प्रभावित क्षेत्रों के शालाओ से कक्षा 8वी उतीर्ण प्रतिभावान विद्यार्थियों के उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं( इंजीनियरिंग मेडिकल एवं सीएसीएस, क्लैट इत्यादि) से संबंधित प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने के योग्य बनाने के लिए यह विद्यालय स्थापित किया गया है। अतः सत्र 2021-22 में इन विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाना है जिसके लिए आवेदन पत्र 4 अक्टूबर 2021 शाम 4:00 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में जमा किए जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा की तिथि 10 अक्टूबर 2021 रविवार को प्रातः 10:30 बजे से 1:00 बजे तक निर्धारित की गई है। इस हेतु आवेदन पत्र एवं अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in एवं कार्यालयीन समय में कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button