*पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के दिशा निर्देश पर जारी है नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही*
*पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के दिशा निर्देश पर जारी है नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही*
गौरेला पेंड्रा मरवाही 12/09/2021 पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के दिशा निर्देश पर जीपीएम पुलिस द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है ,एवं विधि विरुद्ध कार्यवाही करने वालों पर प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय एवं संबंधित विभाग भी भेजी जा रही है|
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे यातायात चलानी कार्यवाही करते हुए सभी थाना चौकी ने सैकड़ों कार्यवाही की , साथ ही लोगों को यातायात जागरूकता हेतु समझाइस भी दिया।
उक्त कार्यवाही में यातायात गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा 1 सितंबर से 10 सितंबर के बीच कार्यवाही में 87 प्रकरण में समन शुल्क 31600 रु वसूल किया साथ ही 1 हाइवा वाहन को माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर ओवरलोड की कार्यवाही में 40000 रु समन शुल्क करवाया गया। इनके अलावा 5ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर खनिज विभाग को उचित कार्यवाही हेतु सौंपा गया।
थाना मरवाही द्वारा 9 प्रकरणों 7200 रु समन शुल्क वसूल किया गया। थाना पेंड्रा द्वारा 219 प्रकरण माननीय न्यायालय भेजे गए साथ ही 23 वाहनों में मौके पर कार्यवाही करते हुए 24500 रु समन शुल्क वसूल किया गया। थाना गौरेला द्वारा एम व्ही एक्ट के 149 प्रकरण माननीय न्यायालय पेश करते हुए 14900 रु समन शुल्क करवाया गया।
इस तरह जिले से एम व्ही एक्ट के कुल 490 प्रकरणों में कार्यवाही हुई, जिनमे से 119 वाहनों पर मौके पर कार्यवाही करते हुए 63300 रु समन शुल्क वसूल किया गया साथ ही 368 प्रकरण न्यायालय प्रस्तुत किए गए और 5 प्रकरण खनिज विभाग को सौंपे गए।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर उक्त कार्यवाही जीपीएम पुलिस द्वारा निरंतर जारी रहेगी एवं उल्लंघन पर कार्यवाही करते हुए प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय प्रकरण पेश की जाएगी। अतः समस्त जिले में वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कर असमय होने वाले दुर्घटनाओं से बचने हेतु जीपीएम पुलिस द्वारा सभी नागरिकों से सादर अपील की गई है।